Sunday, August 13, 2023

सन्नाटा

 

महानगर के
गलियारों में 
मरघट जैसा सन्नाटा है।

दूर-दूर से
छिटके-छिटके
लोग कर रहे हैं गुडमॉर्निंग,
मिलना-जुलना
सख्त मना है
जारी है सरकारी वार्निंग;

एक अदृश्य
अनोखे भय ने
जन को जन से ही बाँटा है।

लोग कह रहे
बीमारी है
जिससे कायनात हारी है,
पीएम से सीएम तक
सबके 
चेहरों पर दहशत तारी है;

प्रगतिशीलता 
के गालों पर 
यह तो कुदरत का चाँटा है।

एक मुनादी
पर थम बैठे
सारी दुनिया के कल-पुर्जे,
शायद मानव
चुका रहा है
आज प्रकृति के सारे कर्जे;

गीला कंगाली में
दिखता
महाशक्तियों का आटा है।

- ओमप्रकाश तिवारी
(30 मार्च, 2020)

(30 मार्च को लॉक डाउन का प्रथम चरण शुरू हुए एक सप्ताह ही हुए थे, और मुंबई सायँ-सायँ कर रही थी। तब यह नवगीत अपने आप बन पड़ा था)

No comments:

Post a Comment