Wednesday, March 22, 2023

व्यथा किसान की



......
समझें एसी कमरे वाले
कैसे व्यथा किसान की !

कर्ज काढ़ कर बोया-जोता
फसलों की उम्मीद से,
पूस-माघ में खेत रखाया
जाग-जाग कर नींद से;

क्रुद्ध दृष्टि पड़ गई अंत में
विधि के क्रूर विधान की।

हरा-भरा था फसलों जैसा
कल तक मन परिवार का,
एक रात में दृश्य दिख रहा
देखो हाहाकार का ;

बेमौसम बरसात ले गई
फसलें सब अरमान की।

वादे तो सारे सरकारी
लगते हैं अब झूठ के,
बीमा-राहत चुटकी-चुटकी
जीरा मुँह में ऊँट के।

राहत नहीं, चाहिए हमको
रोटी बस सम्मान की।

- ओमप्रकाश तिवारी
22 मार्च, 2023
विक्रम संवत 2080, गुड़ी पड़वा