Monday, November 12, 2012

बहू चाहिए अफलातून

बहू चाहिए अफलातून ।

जैसी दद्दू के घर आई
जिस पर इतराती हैं ताई
कद-काठी में बिल्कुल वैसी
लेकिन ड्योढ़ी हो गोराई ;

जले देखकर सबका खून ।

पढ़ी-लिखी हो एम्मे पास
घर में लावे लाख-पचास
अगर मिले ऊँचे पदवाली
तो दहेज न चहिए खास ;

घूमे अमरीका रंगून ।

सिर पर डाले उल्टा पल्ला
उँगली में हीरे का छल्ला
उसकी फैशन स्टाइल पर
चर्चा करता रहे मुहल्ला ;

चम्मच को बोले स्पून ।

करे नौकरी वह सरकारी
साथ-साथ सब दुनियादारी
बच्चों के संग पति को पाले
घर की भी ले जिम्मेदारी;

रोटी भी सेंके दो जून ।

No comments:

Post a Comment