Thursday, May 30, 2013

घूमिए भारत सफारी

घूमिए
भारत सफारी ।

देखिए
महलों में रहते
दीमकों के ढेर हैं,
मूषकों की
बिल में दुबके
बैठे बब्बर शेर हैं;

घास खाकर
सो रही है,
सिंहनी घायल बेचारी ।

गिरगिटों की
हर प्रजाति
भी यहां मौजूद है,
घर बया का
बंदरों ने
किया नेस्तनाबूद है;

बाघ-चीते
कर रहे हैं
सियारों के घर बेगारी ।

दोमुँहे
साँपों की बस्ती
भी यहां आबाद है,
गर्दभों के
राग पर मिलती
हमेशा दाद है;

कोयलों के
सुर पे कौवों की
हुई अब तान भारी ।

लाल फीतों में बंधे
कितने ही
ऐरावत खड़े,
शुतुरमुर्गों
के यहां पर
शीश दिखते हैं गड़े;

लोमड़ी ने
राजरानी
की गजब पोशाक धारी ।


(30 मई, 2013)


No comments:

Post a Comment