Saturday, December 1, 2012

गाली देना है अपना अधिकार

लोकतंत्र में
गाली देना
है अपना अधिकार

अपना काम पड़े तो देना
टेबल के नीचे से लेना
भला चलेगी कैसे दुनिया
अगर चले न लेना-देना

फिर भी हमको
भ्रष्टाचारी
दिखती है सरकार

बाट जोहता रहता दफ्तर
कुछ कहने से डरता अफसर
लंच खत्म होते ही कुर्सी
बन जाती है अपना बिस्तर

सहकर्मी
मेरी फाइल का
ढोते रहते भार

पांच बरस तक हरदम रोना
वोटिंग के दिन जमकर सोना
अगर गए भी मत देने तो
जात-पांत के नाम डुबोना

लेकिन हमको
नेता चहिए
बिल्कुल जिम्मेदार

क्रांति कर रहे हैं बिस्तर में
जीते हैं, मरते हैं डर में
भगत सिंह दो-चार चाहिए
लेकिन पड़ोस वाले घर में

तोप हमारी
कंधा तेरा
सपने हों साकार


( एक दिसंबर, 2012)

No comments:

Post a Comment